
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: शराब के खर्च को लेकर हुए मामूली विवाद ने दोस्ती को खून में बदल दिया। हरिद्वार में निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक के साथ काम करने वाले एक मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने शराब पीने के पैसों के बंटवारे को लेकर हुई कहासुनी में साथी की हत्या करना कबूल कर लिया।

एसपी सिटी अभय सिंह के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। प्रकरण के खुलासे के लिए गठित टीम ने लगातार सुराग जुटाते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी सतेन्द्र पुत्र सोहनवीर निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ (उ.प्र.) हाल निवासी हरिहर चौक के पास, सप्तऋषि क्षेत्र को नगर हरिद्वार, उम्र 61 वर्ष को बंधा रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतक रामनिवास के साथ मिस्त्री का काम करता था। दोनों के बीच काम के दौरान जान-पहचान बढ़ी और वे रोज रायवाला जाकर शराब पीने लगे।

दिनांक 14 अक्तूबर को ठेकेदार ने दोनों को ईनाम में 500 रुपये दिए, जिसमें से मृतक को 300 रुपये और सतेन्द्र को 200 रुपये मिले। शराब पीने के बाद रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। गुस्से में आकर सतेन्द्र ने रामनिवास की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0 737/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ और सबूतों के आधार पर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम……
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
व0उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाडी
उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
हे0कां0 गुलशन नेगी
कां0 सुशील कोठियाल










