
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पथरी पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है।

सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि पथरी पुलिस टीम ने सुभाषगढ़ तिराहे से एक आरोपी लवनाथ पुत्र साक्षीनाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून को पकड़ लिया,

जिसके कब्जे से 18.58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

विवरण बरामदगी…
1- 18.58 ग्राम अवैध स्मैक
2- एक अदद एकेक्ट्रॉनिक तराजू
3- परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी

पुलिस टीम…
1- व0उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2- उ0नि0 रोहित कुमार
3- कान्स0अजीत तोमर
4- कान्स0 राकेश नेगी