“बाढ़ में फंसी ज़िंदगियां.. हरिद्वार पुलिस बनी संकटमोचक.! फैक्ट्री में घुसे पानी से 52 मजदूरों को सकुशल निकाला बाहर, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
बहादराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव स्थित उत्तम डिस्टिलरी में मंगलवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री परिसर में अचानक बाढ़ का पानी घुस आया।

उस समय परिसर में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से 52 मजदूर अंदर ही फंस गए। हालात बिगड़ने से पहले ही हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

कंट्रोल रूम को सुबह 4:37 बजे मिली आपात कॉल के बाद जिले का पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

अफरातफरी के बीच चला रेस्क्यू मिशन…….
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर, चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, रात्रि अधिकारी राकेश सिंह समेत

थाना मोबाइल और HP-4 पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। साथ ही फायर ब्रिगेड और जल पुलिस को भी अलर्ट कर मौके पर भेजा गया।

जलभराव के कारण मजदूरों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन समन्वित प्रयासों से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस की सतर्कता से न सिर्फ जनहानि टली बल्कि कई परिवारों की उम्मीद भी बची रही।

परिजनों ने जताया आभार, फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा– “संवेदनशील प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद”….
मजदूरों को सुरक्षित देख परिजन और फैक्ट्री प्रबंधन दोनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते मदद नहीं मिलती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी।

मौके पर निगरानी जारी, जल निकासी का प्रयास तेज…
पुलिस की निगरानी अब भी घटनास्थल पर बनी हुई है। साथ ही फैक्ट्री से पानी की निकासी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की दोबारा परेशानी ना हो।

सम्बंधित खबरें