
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ता से लिफ्ट देने के बहाने मोबाइल और पहचान पत्र लूटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
घटना 28 अगस्त की रात की है, जब गाजियाबाद निवासी अधिवक्ता प्रशांत त्यागी ऋषिकेश से लौटकर दूधियावन सर्वानंद घाट के पास होटल जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे।

इस दौरान सफेद स्कूटी पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और बोले कि इस समय ऑटो नहीं मिलेगा, वे उन्हें होटल तक छोड़ देंगे। भरोसा कर अधिवक्ता स्कूटी पर सवार हो गए, लेकिन दोनों युवक उन्हें होटल के बजाय जंगल की तरफ ले गए और धमकाकर मोबाइल फोन व विकलांगता आईडी कार्ड लूट लिया।

अगले दिन पीड़ित ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इलाके की घेराबंदी की। लगातार तलाश के बाद 30 अगस्त को लालकोटी रोड से दोनों आरोपियों को लूट के माल समेत दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी….
1:- सागर लोधी (26 वर्ष) पुत्र जयराम लोधी निवासी हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून।
2:- विजय देवली (34 वर्ष) पुत्र स्व. जगन्नाथ प्रसाद देवली निवासी इंटर कॉलेज के पास, हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून।
बरामद माल: रेडमी मोबाइल (मॉडल-24048RN6CI)
पुलिस टीम……
उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, अवर निरीक्षक संदीप वर्मा, कांस्टेबल लखन सिंह, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह।
