मुरझाए चेहरों पर लक्सर पुलिस ने बिखेर दी मुस्कान, कई लाख के कीमती मोबाइल फोन बरामद, देखे किस किस की किस्मत खुली..

जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार:
अपना खोया हुआ मोबाइल फोन मिलने की आस पूरी तरह से छोड़ चुके आमजन के चेहरे पर लक्सर पुलिस ने मुस्कान बिखेर दी।

हर कोई उसे समय खुशी से फूला न समाया दिखा जब लक्सर पुलिस ने संपर्क कर मोबाइल फोन वापस मिलने की बाबत जानकारी दी।

सीओ नताशा सिंह ने बाकायदा एक-एक आमजन को उनके मोबाइल फोन सौंप दिए। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबालके निर्देश पर खोए हुए मोबाइल फोन को तलाश में साइबर सेल और सीआईयू की टीम जुटी रहती है।

सीओ लक्सर ने बताया कि 1.84 लाख के 12 मोबाइल फोन रिकवर किए गए है।बताया कि लोकल के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश से आमजन अपने मोबाइल लेने पहुंचे थे।इस दौरान कोतवाल राजीव, एसएसआई मनोज गैरोला मौजूद रहे

सम्बंधित खबरें