
K.D.
गाजियाबाद (यूपी) के गैंगस्टर की लग्जरी कार को कनखल पुलिस ने हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर बनी एक सोसायटी से बरामद करते हुए गाजियाबाद पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस का दावा हैकि गैंगस्टर ने जब्त होने के डर से यहां कार छिपाई हुई थी। कनखल पुलिस अब गैंगस्टर की कार को यहां पार्क कराने वाले स्थानीय निवासी से पूछताछ करने की तैयारी में है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए हुए है। कनखल पुलिस को सूचना मिली की हाईवे पर बने गायत्री लोक अपार्टमेंट में एक लग्जरी कार पिछले कई दिन से लावारिसवस्था में खड़ी है। सूचना मिलने पर एसओ मनोज नौटियाल मौके पर पहुंच गए।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि लग्जरी जगुआर कार का रजिस्ट्रेशन धनपाल सिहं पुत्र बलीराम निवासी रामप्रस्थ गाजियाबाद यूपी के नाम है। पुलिस के खोजबीन करने पर निकलकर आया कि आरोपी को गाजियाबाद के थाना टिलामोड पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसकी चल अचल संपत्तियों को जब्त किया जा रहा था। आरोपी गैगस्टर ने अपनी कार को जब्त होने से बचाने के लिए अपने परिचित महेंद्र कुमार त्रिपाठी की मदद से यहां सोसायटी में पार्क करा दिया था।
बताया कि कार को गाजियाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमें दर्ज होना बताए गए हैं।