पहली ही बारिश में गंगा में बह गई लग्जरी कारें, देखें वीडियो

K.D.

बरसात की पहली बारिश में हरिद्वार में कई कारें गंगा नदी में बह गई। असल में ये कारें खडखडी शमशान घाट के पास बरसाती नदी में पार्किंग में खडी थी। बरसात में बरसाती नदी ने उफान मारा और कारों को सीधे गंगा नदी में लग गई। देखते ही देखते कारें बहने लगी और लोगों में चीखपुकार मच गई। पुलिस की मानें तो इनमें लोग नहीं थे। वहीं कार बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सम्बंधित खबरें