
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश और चौबीसों घंटे की निगरानी में लक्सर पुलिस ने भिक्कमपुर जीतपुर गांव में हुई हत्या का राज 24 घंटे के अंदर खोल दिया।

फरार हत्यारोपी दीपक खेतों के बीच बने ट्यूबवेल में छिपा बैठा था, जिसे सघन तलाशी अभियान में दबोच लिया गया।

एसपी देहात की कमान, चारों ओर घेराबंदी…..
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डोबाल ने एसपी देहात शेखर सुयाल को ऑपरेशन की कमान सौंपी। विशेष पुलिस टीम ने आरोपी के भागने के सभी संभावित रास्तों को सील किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर खेतों में लगातार कॉम्बिंग अभियान चलाया।

सीओ लक्सर ने मोर्चा संभाला…..
तलाशी के दौरान सीओ लक्सर नताशा सिंह मोर्चे पर डटी रहीं। गांव-गांव जाकर टीमों को दिशा-निर्देश दिए। दबाव बढ़ने पर आरोपी अलावलपुर चौक के पास ट्यूबवेल में दबका मिला और वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।

बहस से शुरू, हत्या पर खत्म….
9 अगस्त की रात मृतक राजेश के बुलावे पर दीपक शराब पीने उसके घर पहुंचा। पुराने विवाद के चलते कहासुनी हुई। राजेश द्वारा आरोपी के पिता पर अपशब्द कहने और घर से निकलने को कहने पर दीपक ने गुस्से में घर से डंडा लाकर राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अस्पताल ले जाते समय राजेश की मौत हो गई। आरोपी वारदात के बाद उसका मोबाइल भी ले गया।

झोपड़ी में बिताई रात, प्लान था फरार होने का…..
हत्या के बाद दीपक खेतों के रास्ते भागकर पास की झोपड़ी में रात भर छिपा रहा। अगले दिन ट्यूबवेल में दुबककर लोगों की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए भागने का मौका तलाश रहा था। आरोपी दीपक पुत्र रामअवतार, निवासी भिक्कमपुर जीतपुर, लक्सर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम में शामिल…..
प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, उपनिरीक्षक नवीन चौहान, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल रियाज अली, हेडकांस्टेबल विनोद कुण्डलिया, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल अमित रावत, कांस्टेबल रघुनाथ पंचपाल, कांस्टेबल संजय पंवार, कांस्टेबल विनय थपलियाल व कांस्टेबल रवि राय।