
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: उपनगर ज्वालापुर क्षेत्र के पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में कार्यरत एक अतिथि शिक्षिका छात्र छात्राओं से फीस के तौर पर कई लाख की रकम लेकर फुर्र हो गई। कालेज प्रबंधन की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए प्राचार्य एके तिवारी ने बताया कि उनके कालेज में रूपाली शर्मा पुत्री श्रवण कुमार शर्मा निवासी डॉट मोहल्ला अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्यरत थी। आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा पीठ बाजार की फर्जी मुहर का इस्तेमाल कर उसने कई छात्र छात्राओं को फीस की फर्जी रसीद थमाकर नगद फीस ले ली।

छात्र छात्राओं को विश्वास दिलाया कि नगद फीस देने पर उन्हें विलंब शुल्क नहीं अदा करना होगा। छात्र छात्राओं से जब फीस की मांग की गई तब यह खुलासा हुआ। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हरिद्वार: पूर्व सीएम हरीश रावत के खासमखास कांग्रेसी नेता ठाकुर रतन सिंह के बेटे की हिस्ट्रीशीटर मोनू राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी। कांग्रेसी नेता पुत्र की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र की विकास कालोनी में कांग्रेसी नेता रतन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। रोजाना की तरह कांग्रेसी नेता का बेटा रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था,
आरोप है कि एक पान की दुकान पर पान लेने के दौरान हिस्ट्रीशीटर मोनू राणा, सुधीर कश्यप, सोनू राणा, रोहित शर्मा ने उस पर हमला कर घायल कर दिया।

आरोप है कि पेंचकस से उस पर कई वार किए गए। पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर हमलाव फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।