
K.D.
श्यामपुर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में श्यामपुर पुलिस की निगाहें खनन कार्य करने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर आ टिकी है। पुलिस अब पूरे क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे लोगों से संपर्क कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। वहीं, मृतक की जेब से एक यौन शक्तिवर्धक दवा मिलने पर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर भी पुलिस दस्तक देने की तैयारी में है।
रविवार को रवासन नदी में करीब 32 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला था। उसका चेहरा किसी भारी भरकम वस्तु से कुचला हुआ था। पुलिसिया पड़ताल में सामने आया था कि मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई है।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस का मानना था कि पहनावे से मृतक निम्न वर्ग का प्रतीत हो रहा है। मृतक की जेब से यौन शक्तिवर्धक दवा मिली है, इसलिए अब पुलिस क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर संपर्क कर रही है कि हाल ही में किसने यह दवा खरीदी थी।
संभवत इस पहलू से उसकी शिनाख्त हो जाएं। दूसरा क्षेत्र में खनन कार्य करने वाले मजदूरों से भी मृतक की शिनाख्त के लिए संपर्कसाधा जा रहा है, जिससे शिनाख्त होने का कोई क्लू मिल जाएं। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि कई पहलूओं पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ा दी है।