“राज्य पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 15 आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारियां बदलीं, (देखें लिस्ट)..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिस संरचना को अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से किए गए इस बदलाव में छह आईजी, एक डीआईजी और तीन एसपी रैंक के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। प्रशासनिक हलकों में इसे सरकार की रणनीतिक ‘पावर री-सेट’ के रूप में देखा जा रहा है, जिससे विभिन्न यूनिटों के बीच समन्वय और बेहतर होगा।

तबादलों के तहत आईपीएस अरुण मोहन जोशी को IG CID, नीरू गर्ग को IG फायर सर्विस और कृष्ण कुमार वीके को CID में तैनाती मिली है। विम्मी सचदेवा से PHQ का प्रभार हटाया गया है, जबकि निलेश आनंद भरणे अब IG PAC और करण नग्नयाल IG जेल होंगे। मुख्तार मोहसिन को IG GRP तथा योगेंद्र रावत को IG PHQ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुनील मीणा से IG GRP का चार्ज वापस ले लिया गया है।

नई तैनाती में निवेदिता को DIG SDRF, तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह, रामचंद्र राजगुरु को SP मुख्यालय और सरिता डोभाल को SP ATS बनाया गया है। वहीं आईआरबी प्रथम के नए सेनानायक यशवंत सिंह और हरिद्वार PAC के सेनानायक हरीश वर्मा होंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें