
जनघोष:-
हरिद्वार: सरकारी जमीन से अधिकरण हटवाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने ज्वालापुर क्षेत्र में एक और मजार हटवा दिया।
ज्वालापुर में हाईवे के पास हरिलोक तिराहे पर मजार बनी हुई थी। हिंदूवादी संगठन लंबे समय से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बने इस मजार को हटाने की मांग करते आ रहे थे

कई बार संगठनों ने मजार न हटने पर हनुमान प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान भी किया था। प्रशासन की ओर से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था।

रविवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की टीम ने ज्वालापुर पहुंचकर मजार को हटवा दिया।