आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी..

जनघोष-ब्यूरो:-
रुड़की:
मंगलौर पुलिस ने नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की संदिग्ध क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए।

घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू, निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो हत्या के प्रयास (धारा 307) समेत कई संगीन मामलों में वांछित था।

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर भी फायरिंग की, गोली शीशा चीरती निकली जिसमे चालक बाल-बाल बच गया।

घायल बदमाश विशाल के पास से एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है।

वही एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने अस्पताल में भर्ती बदमाश से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें