
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: पत्नी से विवाद के बाद घर से लापता चल रहे कर्मचारी ने गुरुवार देर रात ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मृतक की पहचान मुनेश कुमार (पुत्र चंद्रपाल, मूल निवासी पेटी डांडा थाना भगवानपुर, हाल निवासी अशोक वाटिका रानीपुर) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि मुनेश पिछले एक सप्ताह से घर से गायब था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रानीपुर कोतवाली में दर्ज थी।

परिजनों के अनुसार, मुनेश का अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था। उसकी पत्नी सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी चलती रहती थी। पति को पत्नी का नौकरी करना नागवार गुजरता था। बताया गया कि करीब पंद्रह दिन से मुनेश ने स्वयं भी कंपनी जाना छोड़ दिया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
