“कांवड़ मेला निपटने पर हरिद्वार को स्वच्छ बनाने को शुरू हुआ महाअभियान, प्रशासन के साथ आप भी बढ़ाएं हाथ.. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अगुवाई में प्रशासन, नगर निगम व एचआरडीए के सयुंक्त तत्वावधान में शुक्रवार तड़के चलेगी घाटों और सड़कों की चमक लौटाने की मुहिम..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
श्रावण मास में 4.5 करोड़ श्रद्धालुओं की आवाजाही के बाद अब हरिद्वार को फिर से स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद तेज हो गई है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अगुवाई में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के सयुंक्त तत्वावधान में 25 जुलाई शुक्रवार को “स्वच्छता महा अभियान” शुरू किया जाएगा।

हरकी पैड़ी से लेकर शहर के प्रमुख घाटों और कांवड़ मार्गों तक यह विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने आमजन से इसमें सहभागिता की अपील की है।

इससे एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह (आईएएस) और नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद श्रमदान कर इसकी शुरुआत कर दी है।

उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह और नगर आयुक्त ने संभाली कमान….
कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होते ही 24 जुलाई को सबसे पहले हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह (आईएएस) ने स्वयं शंकराचार्य चौक से गुरुकुल महाविद्यालय तक सफाई अभियान की अगुवाई की।


सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस अभियान में प्राधिकरण सचिव सहित एचआरडीए के समस्त अधिकारी और कर्मचारी श्रमदान में जुटे। नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त नंदन कुमार ने सफाई कर्मचारियों और कूड़ा-वाहनों की तैनाती कर भरपूर सहयोग दिया।

इस दौरान ओम पुल, रोड़ी बेलवाला समेत कई सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी हटाई गई और कूड़ा निस्तारण का कार्य किया गया।

अब आमजन की बारी — 26 जुलाई को सभी घाटों पर सफाई का आह्वान….
इस मुहिम को और व्यापक रूप देने के लिए अब 25 जुलाई को सुबह 7:30 बजे से “स्वच्छता महा अभियान” शुरू किया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, नगर आयुक्त नंदन कुमार, और उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह ने नागरिकों, संत समाज, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं से इसमें भाग लेने की अपील की है।

गंगा हमारी आस्था, इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी
जनअपील में कहा गया है कि कांवड़ मेले ने हरिद्वार को एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है,

लेकिन इसके बाद घाटों, गलियों और सड़कों पर फैली गंदगी को हटाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। यह केवल सफाई नहीं, बल्कि माँ गंगा के प्रति सेवा और सम्मान का संकल्प है।

📌 तिथि: शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
📌 समय: सुबह 7:30 बजे
📌 स्थान: हरिद्वार के सभी प्रमुख घाट एवं सार्वजनिक स्थल
🙏 हरिद्वार को स्वच्छ रखें — अपने धर्म, संस्कृति और भावी पीढ़ियों के लिए।

सम्बंधित खबरें