
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: अर्थ डे के अवसर पर ‘वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन (रजि.)’ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ‘खुद से’ अभियान के तहत फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य निधि चावला के नेतृत्व में सिंह द्वारा स्थित राधा माधव घाट पर किया गया। इस अवसर पर पीपल, वटवृक्ष, अमरूद, रुद्राक्ष और चंपा जैसे छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।

निधि चावला ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रकृति हमारा जीवन है और उसका संरक्षण करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पौधे न केवल पर्यावरण को संतुलित करते हैं बल्कि ऑक्सीजन प्रदान कर हमारे जीवन को स्वस्थ बनाते हैं। पेड़ लगाना हर नागरिक का कर्तव्य है, जो एक जीवन बचाने में सहायक हो सकता है।

फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने कहा कि सिर्फ पेड़-पौधे लगाना ही नहीं, जल, पशु-पक्षियों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना भी ज़रूरी है। उन्होंने प्लास्टिक के कम उपयोग और प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी को बढ़ावा देने की अपील की। साथ ही स्वच्छता और सामुदायिक जिम्मेदारियों पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा, “हमें ऊर्जा के स्रोतों जैसे एलईडी लाइट्स और सोलर एनर्जी को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि पृथ्वी को प्रदूषण से बचाया जा सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ पर्यावरण छोड़ा जा सके।

इस जागरूकता अभियान के तहत लगभग 445 लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन की अन्य सदस्य सोनिया अरोड़ा, प्रीति आहूजा, विनीता सिकोरिया, निधि अग्रवाल, काजल वर्मा, पूजा अरोड़ा, कमल मनचंदा, संगीता आहूजा, गुंजन अरोड़ा, कामिनी सड़ाना, रुचि तनेजा, मीनाक्षी अरोड़ा, योगिता मित्तल, मीनाक्षी छाबड़ा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।