“बकायेदारों से पाई पाई होगी वसूल, डीएम मयूर दीक्षित के रुख के बाद अधीनस्थों ने कसी कमर, 67 लाख रुपये की हुई वसूली, बोले डीएम सभी से होगी वसूली..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार:
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में रुड़की तहसील प्रशासन द्वारा बड़े बकायदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक लगभग 67 लाख रुपये की वसूली की गई है।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में बकायदारों के खिलाफ वसूली के निर्देश दिए हैं, जिनके विरुद्ध बैंक द्वारा वसूली हेतु आरसी जारी की गई है।

नायब तहसीलदार रुड़की यूसुफ अली ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सेठ के निर्देशन में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया,

जिसमें क्षेत्रीय संग्रह अमीन और अन्य अधिकारी शामिल थे। इस टीम ने रुड़की तहसील के अंतर्गत बड़े बकायदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया।

दो दिनों में चलाए गए इस अभियान में कुल 66,98,237 रुपये की वसूली की गई। इसमें वैल्नव रेमिडेस से 42,50,000 रुपये,

विलिन वयोमेड लि0 से 3,50,000 रुपये, शाशी मेडिसिन कंपनी से 4,47,500 रुपये और अन्य बकायदारों से वसूली शामिल है। नायब तहसीलदार ने बताया कि बकायदारों के खिलाफ वसूली अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Ad

सम्बंधित खबरें