आधी रात को हुए गुलदार के हमले में पलटी तस्वीर – शिकारी बना शिकार, वीडियो में दिखी हैरतअंगेज बहादुरी, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र से जुड़ा एक हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुलदार (तेंदुआ) को देर रात सड़क किनारे सो रहे कुत्ते पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि घटना की पुष्टि प्रशासन या वन विभाग की ओर से फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में जो दृश्य सामने आए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीएचईएल क्षेत्र का है और रात करीब 3 बजे का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे सो रहे एक कुत्ते पर अचानक गुलदार हमला करता है।

लेकिन इस दौरान वहां मौजूद अन्य कुत्तों का झुंड सतर्क हो जाता है और वे मिलकर गुलदार पर झपट पड़ते हैं। कुछ ही पलों में दृश्य पूरी तरह बदल जाता है – शिकारी और शिकार की स्थिति उलट जाती है।

वीडियो के अंत में गुलदार को खुद एक कुत्ते के पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह कुत्ता गुलदार के पंजों से बच पाया या नहीं।

वीडियो सामने आने के बाद बीएचईएल क्षेत्र के निवासियों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर यह वाकया सच है तो यह सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है।

बीएचईएल और आसपास के इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही की खबरें आती रहती हैं, लेकिन गुलदार का इस तरह रिहायशी इलाके में आकर हमला करना चिंता का विषय है।

हालांकि, प्रशासन और वन विभाग की ओर से अब तक इस वायरल वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो वास्तविक है या कही और का।

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं – एक वर्ग जहां इसे गुलदार की दहशत से जोड़कर देख रहा है, वहीं दूसरा वर्ग कुत्तों के झुंड की बहादुरी को सराह रहा है।

सम्बंधित खबरें