“उत्तरकाशी में कुदरत का कहर, राहत में जुटी पुलिस फोर्स: दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट और 300 जवान मोर्चे पर डटे, PAC-IRB की टीमें भी सक्रिय..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस विभाग ने मोर्चा संभालते हुए राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता पर ले लिया है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दो पुलिस महानिरीक्षक, तीन एसपी, 11 डिप्टी एसपी, एक कमांडेंट और 300 से अधिक पुलिस जवानों को तत्काल आपदा प्रभावित क्षेत्र में रवाना किया गया है।

आईजी स्तर के अधिकारी खुद संभाल रहे कमान…..
आपदा की भयावहता को देखते हुए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप को सीधे मौके पर भेजा गया है। उनके साथ एसपी प्रदीप कुमार राय, अमित श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह पंवार और श्वेता चौबे भी राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

PAC और IRB के विशेष बल भी तैनात…..
आपदा प्रबंधन को और मजबूती देने के लिए 40वीं वाहिनी पीएसी की ई कंपनी को उपकरणों के साथ मौके पर भेजा गया है। आईआरबी द्वितीय की सी कंपनी के 140 जवान पहले से ही राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। सेनानायक श्वेता चौबे स्वयं इस राहत अभियान का नेतृत्व कर रही हैं।

चार जिलों से पहुंचे और 160 जवान…..
देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी से 160 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त टुकड़ी भी भेजी गई है, जिसमें निरीक्षक से लेकर आरक्षी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित गांवों में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रही हैं।

24 घंटे चल रहा राहत अभियान…..
पुलिस बल को 24 घंटे बिना रुके कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। हर स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में राहत अभियान चलाया जा रहा है। मकसद सिर्फ एक है—हर प्रभावित व्यक्ति तक समय पर मदद पहुंचे, और जनहानि को रोका जा सके। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द पुनर्वास कार्य भी शुरू हो।

सम्बंधित खबरें