“राशन की बोरियों के नीचे छुपा रखा था तस्करी का राज़, पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन तस्कर समेत दो जिंदा भैंसवंशीय पशु बरामद, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की:
हरिद्वार पुलिस की सख़्त बॉर्डर चेकिंग एक बार फिर रंग लाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर गुरुवार तड़के नारसन बॉर्डर पर की गई कार्रवाई में तस्करी का बड़ा मामला उजागर हुआ।

पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन (UP15ET-4710) से दो जीवित भैंसवंशीय पशु बरामद कर तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लगभग चार बजे नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहन को रोका। चालक व उसके साथी खुद को कलियर मेले में राशन पहुंचाने वाला बता रहे थे।

लेकिन जब शक के आधार पर गाड़ी की गहन जांच की गई तो राशन की बोरियों और तिरपाल के नीचे से दो दयनीय हालत में भैंसवंशीय पशु मिले। पुलिस ने तुरंत पशुओं को सुरक्षित उतारकर चारा-पानी दिया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान वसीम पुत्र यामीन निवासी खादरवाला थाना खालापार, मुजफ्फरनगर, कादिर उर्फ भोला पुत्र हसीन निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना खालापार तथा इनायत पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरामदगी….
दो जीवित भैंसवंशीय पशु (कटड़े)
छोटा हाथी वाहन संख्या UP15ET-4710
पुलिस टीम…..
हेमदत्त भारद्वाज, चौकी प्रभारी नारसन
कांस्टेबल पंकज
कांस्टेबल महेंद्र
होमगार्ड विकुल

Ad

सम्बंधित खबरें