हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस का शिकंजा, साप्ताहिक रिपोर्टिंग अनिवार्य.. “शहर में अपराध बर्दाश्त नहीं, मेहनत से कमाओ – वरना जेल जाओ” : कोतवाल रितेश शाह

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कोतवाली नगर पुलिस ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाया। इलाके में सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर उनकी परेड कराई गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अब अपराध की राह छोड़ मेहनत से रोज़ी-रोटी कमाओ, वरना सीधे जेल भेजे जाओगे।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों से उनकी मौजूदा दिनचर्या और गतिविधियों की जानकारी ली। चेतावनी दी गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खास बात यह रही कि अब हिस्ट्रीशीटरों को साल में एक बार नहीं, बल्कि हर सप्ताह अपनी गतिविधियों की जानकारी संबंधित बीट अधिकारी को देनी होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीट अधिकारी और हल्का प्रभारी लगातार उनकी निगरानी करेंगे।

कोतवाल रितेश शाह ने साफ कहा कि शहर में अमन-चैन और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी नजर रखी जाएगी और जरा सी चूक पर सख्ती से निपटा जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें