
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में शौर्य यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना को लेकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस लगातार संदिग्धों को चिह्नित कर रही है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तीन और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अब तक कुल दस लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, जबकि अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को दुर्गा चौक, ज्वालापुर में शौर्य यात्रा के दौरान अचानक पथराव की घटना सामने आई थी। इस अप्रत्याशित घटना से कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को मोईन पुत्र मुस्तकीम निवासी सराय गायत्री विहार, जफर पुत्र रियासत निवासी सोनिया बस्ती तथा चाँद पुत्र इकबाल निवासी लालपुल इंद्रबस्ती, ज्वालापुर को हिरासत में लिया गया। तीनों को धारा 172 बीएनएसएस के तहत कोतवाली लाकर घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन पूछताछ की गई।

पुलिस द्वारा घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पथराव में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले में संलिप्त सभी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने तक पुलिस की निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।










