“जूनियर डॉक्टर व साथी पर शिकंजा कसने की तैयारी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
मुजफ्फरनगर की महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी जूनियर डॉक्टर व उसके साथी की मुश्किलें गहराती जा रही हैं। पीड़िता ने गुरुवार को फिर थाने पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग उठाई।

पुलिस ने आरोपियों को बुलाया था, लेकिन उनके न आने पर अब शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, किसी भी वक्त दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सकता है।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उसका पीछा करता रहा और कई बार गलत हरकत की। घर तक घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप भी लगाया गया है। महिला ने चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी न होने तक वह चैन से नहीं बैठेगी।

उसने शुक्रवार को एसएसपी से मिलने की बात कही है। इस बीच जानकारी मिली है कि आरोपी नेताओं की सिफारिश का सहारा लेकर खुद को बचाने की जुगत में हैं, लेकिन पुलिस का रुख सख्त बताया जा रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें