
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिक नगर में दिनदहाड़े महिला को तमंचा दिखाकर घर में घुसकर की गई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात के महज़ पाँच दिन बाद ही पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड समेत चार बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के गहने, नकदी, तमंचे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तक बरामद कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को एसपी सिटी कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि 26 अगस्त को शिवालिक नगर निवासी बीएचईएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी व प्रॉपर्टी डीलर के घर पर तीन बदमाशों ने धावा बोलकर नकदी व गहने लूट लिए थे। घटना के बाद वे खुद मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट टीम से साक्ष्य जुटवाए। त्वरित अनावरण के निर्देश पर पुलिस व सीआईयू टीमों ने 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 100 से अधिक संदिग्धों का सत्यापन किया।
पुलिस को सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली, जब रानीपुर क्षेत्र स्थित सुमननगर रोड नंबर 3 की झोपड़ी से मास्टरमाइंड अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी को दबोचा गया। पूछताछ में अजीत ने कर्ज और प्रॉपर्टी डीलिंग में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लूट की साजिश रचने की बात कबूल की। उसने बताया कि पीड़ित गुलवीर चौधरी से उसकी प्रॉपर्टी को लेकर लेन-देन था, जिसमें 10 लाख रुपये फँसने से वह बेहद खिन्न था। इसी वजह से उसने पुराने साथी और शातिर अपराधी सोमपाल उर्फ छोटू के साथ लूट की योजना बनाई थी।

योजना के मुताबिक 26 अगस्त को तीन बदमाश घर में घुसे और एक बाहर निगरानी करता रहा। वारदात के बाद सोमपाल व उसके साथियों ने लूट का माल आपस में बाँट लिया। रविवार सुबह मुखबिर की पक्की सूचना पर पुलिस ने अजीत की झोपड़ी के पास दबिश देकर सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश और विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तीन लाख रुपये नकद, तीन तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक और बैग बरामद हुआ।

बरामदगी…..
एक सोने की चैन
डायमंड अंगूठी
3 लाख रुपये नकद
दो तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर व 6 कारतूस
एक चाकू
पल्सर मोटरसाइकिल
पिट्ठू बैग
गिरफ्तार आरोपी….
1- अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार
2:- सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हाखेड़ी, मुजफ्फरनगर
3:- नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी सिकंदरपुर ककौड़ी, हापुड़
4:- विवेक पुत्र मनोज निवासी नागल, बागपत

पुलिस टीम….
इस बड़े खुलासे में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत की।
टीम में उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, नितिन चौहान, नंदकिशोर ग्वाड़ी, विकास रावत, अर्जुन कुमार, देवेंद्र सिंह तोमर, रणजीत तोमर, इंद्रजीत सिंह राणा समेत 25 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। वहीं सीआईयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट के साथ उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह, कांस्टेबल हरवीर, उमेश, नरेंद्र और वसीम की भूमिका भी अहम रही।
