“शराब पीने से टोकने पर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति को रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 28 सितंबर को लेबर कॉलोनी सेक्टर-5 BHEL में हुई पत्नी हत्या का राज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। आरोपी घनश्याम (42) ने नशे की हालत में अपनी पत्नी मंजू देवी (40) की लोहे की रॉड से हत्या कर दी थी। महिला को तुरंत मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया। मामले में मु0अ0सं0 404/25 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

29 सितंबर की रात मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने BHEL सेक्टर-5 स्टेडियम के पास से आरोपी घनश्याम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने विवाद के चलते नशे में पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, उ0नि0 देवेन्द्र पाल, का0 सुमित जुयाल और का0 उदय चौहान की टीम की सराहना की।
आरोपी का विवरण…..
नाम—घनश्याम पुत्र रतिराम
निवास—लेबर कॉलोनी, सेक्टर-5 BHEL, रानीपुर हरिद्वार
उम्र—42 वर्ष

Ad

सम्बंधित खबरें