
जनघोष ब्यूरो
रानीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में करीब तीन साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अपराधी प्रवेश साबरी को धर दबोचा। आरोपी वर्ष 2022 से गिरफ्तारी से बच रहा था और पुलिस की कई दबिशों के बावजूद हाथ नहीं लग रहा था। बुधवार सुबह पुलिस टीम ने उसे पिरान कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली रानीपुर में 23 दिसंबर 2022 को वादी मोहित चौहान निवासी सीतापुर, ज्वालापुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि प्रवेश साबरी समेत उसके साथियों अरुण शर्मा, विनीत कुमार, ललित मोहन शर्मा और मुकेश राम ने आपसी मिलीभगत और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन दिलाने का झांसा देकर कुल 42 लाख 16 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए और लगातार तलाश की, लेकिन घटना का मास्टर माइंड प्रवेश साबरी फरार हो गया।

उसकी गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था। काफी प्रयासों और सुरागरसी के बाद बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भंडारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने

आरोपी प्रवेज साबरी पुत्र जमील अहमद (उम्र 34 वर्ष), निवासी कुरैशियों वाली गली, मुकर्रबपुर, थाना पिरान कलियर को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को संबंधित धाराओं 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
कमल मोहन भंडारी (प्रभारी निरीक्षक), उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति (विवेचक, एसआईएस शाखा), उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल विमल नेगी और कांस्टेबल विवेक गुसांई शामिल रहे।
