
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: पहचान छिपाकर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मूल रूप से बिजनौर यूपी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पिछले साल जुलाई में उसकी मुलाकात रावली महदूद में नितिन की मनी ट्रांसफर की शॉप में कार्यरत मोहित से हुई थी।

उसने वहां से 40 हजार का लोन लिया था। अगस्त में मोहित के शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाने से वह गर्भवती हो गई। मौजूदा समय में आठ माह का गर्भ है।

आरोप है शादी की बात से टाल मटोल करता रहा, इसी बीच उसे पता चला कि माह मार्च 2025 मे मोहित का असली नाम अंसार खान है। आरोप है कि नाम बदलकर उसके साथ सम्बन्ध बनाए।

धमकी दी कि इस बारे में कुछ बोलने पर से हत्या कर दी जाएगी। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।