रॉ एजेंट गोपी पहुंचे हरिद्वार, गंगा साड़ीज में फिल्माएं कई सीन, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार:
बॉलीवुड फिल्म एक था टाइगर में सिने अभिनेता सलमान खान संग रॉ एजेंट का किरदार निभा चुके अभिनेता रणवीर शौरी अपनी आने वाली बेव सीरीज द वॉयरल फीवर की शूटिंग के लिए कुंभनगरी पहुंचे।

शहर के सबसे पुराने बाजार की मशहूर दुकान गंगा साड़ीज में शनिवार को बेव सीरीज के सीन फिल्माए गए। अभिनेता रणवीर शौरी को देखने के लिए आमजन की भीड़ लगातार दिन भर उमड़ती रही।

गंगा साड़ीज के स्वामी अमर कुमार की माने तो बेव सीरीज की शूटिंग शहर में होना सकारात्मक है। वैसे तो धर्मनगरी की पहचान विश्व के मानचित्र पर है, पर बॉलीवुड में भी शहर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।

सम्बंधित खबरें