रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता: बावरिया गैंग के चार शातिर बदमाश दबोचे, चेन स्नैचिंग व चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा—लैपटॉप, ज्वेलरी और फर्जी दस्तावेज बरामद..

जनघोष-ब्यूरो:-
रुड़की:
चेन स्नेचिंग और टप्पेबाजी की घटनाओं के लिए यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कुख्यात बावरिया गैंग के चार शातिर अपराधियों को गंगनहर कोतवाली की पुलिस और एसओजी रुड़की की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। यह गैंग हरिद्वार जिले में घूम-घूम कर घटनाओं का अंजाम देते हुए पुलिस की नाक में दम करने वाला था।

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर एक बड़े ऑपरेशन के तहत एसपी देहात शेखर सुयाल व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और रुड़की एसओजी प्रभारी अंकुर शर्मा की संयुक्त टीम ने उन्हें धर दबोचा। उनके कब्जे से लैपटॉप, बैंक कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, महिला की चेन व अन्य सामान बरामद करते हुए दो बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश भी कर लिया। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने टीम को शाबाशी दी है।

10 दिन में दो घटनाओं को दिया अंजाम…..
22 अप्रैल को कनखल निवासी शुभम गोयल ने स्कॉर्पियो से बैग चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बैग में HP कंपनी का लैपटॉप व एक पर्स मौजूद था। दूसरी घटना में 2 मई 2025 को गणेशपुर, रुड़की निवासी महिला से बाइक सवार युवकों ने गले से सोने की चेन झपट ली। दोनों घटनाओं के संबंध में गंग नहर कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे।

एसएसपी ने स्वयं लिया संज्ञान, एसपी देहात को सौंपी निगरानी
दोनों गंभीर मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली गंगनहर व सीआईयू टीम को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल को पूरे ऑपरेशन का पर्यवेक्षण सौंपा गया। संयुक्त टीम ने तकनीकी सर्विलांस, घटनास्थल विश्लेषण व मुखबिर तंत्र के जरिए संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी।

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर माधोपुर अंडरपास पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से चोरी व झपटमारी का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार सोनू और अजय ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। जबकि स्कॉर्पियो से बैग चोरी की घटना में उनके साथ संजय और जोगिंदर भी शामिल थे।

अंतरराज्यीय नेटवर्क, यूपी में भी वारदातें दर्ज…..
सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि गिरोह हरिद्वार के रुड़की, कनखल, बहादराबाद व ज्वालापुर सहित उत्तर प्रदेश के शामली, झिंझाना व मुजफ्फरनगर में भी विभिन्न मामलों में संलिप्त रहा है। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थाना कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण….
सोनू पुत्र अमर सिंह – निवासी ग्राम जटांन खानपुर, थाना झिंझाना, जिला शामली (उ.प्र.)
अजय पुत्र राजेश कुमार – निवासी ग्राम खेड़ी जनार्दन, थाना झिंझाना, हाल निवासी धूरी, संगरूर (पंजाब)
संजय पुत्र राजू – निवासी ग्राम जटांन खानपुर, थाना झिंझाना (उ.प्र.)
जोगेंद्र पुत्र अतर सिंह – निवासी खानपुर कला, थाना झिंझाना (उ.प्र.)

कोतवाली गंगनहर टीम…..
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई अजय शाह, अस्पताल चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट, पंकज कुमार, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, हैड कांस्टेबल इसरार, कांस्टेबल नितिन
एसओजी रुड़की टीम:
प्रभारी उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, मुख्य आरक्षी चमन, अश्वनी यादव, कांस्टेबल महिपाल

सम्बंधित खबरें