
हरिद्वार: आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वर्दी पहने सिपाही अरविंद तोमर निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश ने हुगली एक्सप्रेस के गुजरते समय रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी।

ट्रेन से कटकर गर्दन धड़ से अलग होने पर यात्रियों की सांसें अटक गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक महीने पहले हुआ था हरिद्वार ट्रांसफर…..
जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। अरविंद की पत्नी भी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं।
आरपीएफ व जीआरपी आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक की पत्नी व पिता को सूचना दी।