सबका धामी-अपना धामी: रोड शो में घायल महिला का जाना हाल, हर सम्भव मदद को तैयार

K.D.


हरिद्वार, शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के समर्थन में निकल गए रोड शो के दौरान एक थार की चपेट में आकर घायल हुई महिला पूजा चौहान का कुशलशेम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाना है ।सीएम ने मोबाइल फोन से हुई वार्ता के दौरान महिला को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उसकी हर संभव सहायता करेगी।

यही नहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह को भी निर्देश दिए हैं कि महिला का बेहतर इलाज होना चाहिए। सीएम ने महिला को पूरी तरह से विश्वास दिलाया कि बीजेपी इस घड़ी में एक अभिभावक के तौर पर उसके साथ खड़ीहै।

सम्बंधित खबरें