“शिवालिक नगर में ‘सम्मोहन ठग’ गैंग बेनकाब — रानीपुर पुलिस की धारदार कार्रवाई, एक गिरफ़्तार, दो कंगन और बाइक बरामद..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
शिवालिक नगर में महिला को बातों में उलझाकर सोने के कंगन, चेन, टॉप्स और मोबाइल उड़ाने वाले ठगों की चालबाज़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। रानीपुर पुलिस ने अपनी पैनी जांच और सक्रिय फील्ड इंटेलिजेंस के दम पर इस ‘सम्मोहन गिरोह’ की करतूत का खुलासा कर दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को दबोचकर करीब 8.5 लाख रुपये कीमत के दो सोने के कंगन तथा वारदात में प्रयुक्त TVS Radeon बाइक बरामद कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना को अत्यंत गंभीर मानकर तत्काल विशेष टीमें गठित करने और ठगों तक हर हाल में पहुँचने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन के बाद जांच को तकनीकी विश्लेषण, CCTV स्कैनिंग और मुखबिर इनपुट के जरिए तेजी से आगे बढ़ाया गया।

प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस ने ठगों की गतिविधियों पर नजदीकी नजर रखी। टीमों ने क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली, पुराने ठगों के डेटा मिलाए और संदिग्धों की संभावित मूवमेंट का रूट मैप तैयार किया। धीरे-धीरे जांच उसी युवक तक जा पहुंची, जो बाद में मुख्य आरोपी निकला।

15 नवंबर की दोपहर, चौकी गैस प्लांट प्रभारी उपनिरीक्षक विकास रावत की टीम को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक आरोपी आर्मी ग्राउंड, शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से गुजरने वाला है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर अब्दुल गफ्फार (निवासी शाहीपुर, मेरठ) को TVS Radeon (UP 19 P 5569) पर दबोच लिया। तलाशी में दो पीली धातु के कंगन बरामद हुए, जिन्हें वह ज्वालापुर में बेचने जा रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अपने साथियों दिलशाद उर्फ बॉबी, मुजाहिद और गुलजार के साथ दो मोटरसाइकिलों से हरिद्वार आया था और शिवालिक नगर में महिला को बातचीत में फँसाकर उसके गहने व मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए। कंगन पिचके होने और बिल न होने के कारण वे इन्हें मेरठ या मुजफ्फरनगर में बेच नहीं पाए, इसलिए ज्वालापुर की ओर भाग्य आजमाने निकले थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि गिरोह के अन्य तीन सदस्यों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी…..
अब्दुल गफ्फार, निवासी शाहीपुर, थाना किठौर, मेरठ (उम्र 26 वर्ष)
बरामदगी….
दो कंगन (पीली धातु) — अनुमानित मूल्य 8.5 लाख रुपये
मो0सा0 TVS RADEON UP 19 P 5569
वांछित आरोपी….
दिलशाद उर्फ बॉबी पुत्र अहमद अली — असीलपुर, किठौर, मेरठ
मुजाहिद पुत्र स्व. नूर मोहम्मद — असीलपुर, किठौर, मेरठ
गुलजार पुत्र सुकरदीन — शादुल्लापुर, किठौर, मेरठ
पुलिस टीम…..
SOG प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट
व0उ0नि0 नितिन चौहान
उ0नि0 विकास रावत
अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
कानि0 सुमन डोबाल
कानि0 दीप गौड़
कानि0 अर्जुन सिंह
कानि0 विवेक गुसांई
कानि0 नरेंद्र (SOG)

Ad

सम्बंधित खबरें