“दिल्ली धमाकों के बाद हरिद्वार में सुरक्षा अलर्ट.. लाल किले के पास धमाकों के बाद हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में, घाटों से हाईवे तक कड़ी चौकसी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
दिल्ली में लाल किले के नजदीक हुए धमाकों के बाद हरिद्वार में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। सोमवार देर रात से ही पुलिस ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मंसा देवी और चंडी देवी मार्गों सहित तमाम संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का घेेरा और मजबूत कर दिया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने प्रमुख प्रवेश मार्गों—कनखल, भीमगौड़ा, पुल जटवाड़ा और चंडीघाट—पर वाहनों की गहन जांच की। बाइक से लेकर चारपहिया तक सभी वाहनों की तलाशी ली गई।

कई स्थानों पर ट्रैफिक धीमा पड़ा, लेकिन लोग खुद पुलिस का सहयोग करते नजर आए। खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि “दिल्ली की घटना के बाद किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी की निगरानी लगातार हो।

”हरिद्वार की जनता ने पुलिस की मुस्तैदी पर भरोसा जताया है। लोग कहते हैं कि धार्मिक नगरी होने के नाते यहां सुरक्षा इंतज़ाम हमेशा सख्त रहना जरूरी है। फिलहाल हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार।

Ad

सम्बंधित खबरें