
जनघोष-ब्यूरो:-
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान ने तुरंत प्रभाव से युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमति जताई है। यह ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया, जिन्होंने इस प्रक्रिया में यूएसए की मध्यस्थता की अहम भूमिका निभाई।

डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस और समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।

इस घोषणा के बाद दोनों देशों में शांति स्थापना की संभावनाओं को नया बल मिला है। यह कदम ना केवल सीमा पर तनाव को कम करने में सहायक हो सकता है, बल्कि दोनों देशों के नागरिकों के लिए भी राहत का संदेश लेकर आया है।