
जनघोष:-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार रात जिले में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 इंस्पेक्टर और 10 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को मंगलौर कोतवाली भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को एक बार फिर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा को थाना सिडकुल प्रभारी, यहां से इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी को गंग नहर कोतवाली प्रभारी, खानपुर से इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को इंस्पेक्टर कनखल, भगवानपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी को खानपुर थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है।

