
सिर पर वार कर मौत की नींद सुलाया, सीसीटीवी कैमरे ने भी दे दिया धोखा
हरिद्वार,
हरिद्वार रेलवे स्टेशन कैंपस में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की किसी भारी भरकम वस्तु से हत्या कर देने की आशंका जताई गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है,ऐसे में पुलिस की चुनौती बढ़ गई है।
गुरूवार सुबह सूचना मिलने पर जीआरपी गेट नंबर तीन के पास पहुंची, जहां एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। युवक के सिर पर गहरा घाव था। पुलिसिया पड़ताल में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। 25 वर्षीय मृतक युवक के जेब से एक मिली एक पर्ची में रोजमर्रा का हिसाब लिखा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक किसी होटल या ढाबे में कार्यरत रहा है। उसने नीली जींस और टी शर्ट पहनी है। घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे का फोकस दूसरी दिशा में है, ऐसे में वारदात के खुलासे में जीआरपी की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है। हां, कैंपस में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिनसे कोई क्लू मिलने की उम्मीद जताईजा रही है।