“सात महीने की शादी… और अब संदिग्ध मौत! बंद मकान में मिली नवविवाहिता की लाश, जांच में जुटी पुलिस, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की:
मंगलौर कस्बे के राजा मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंद मकान से नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।

मृतका की पहचान रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 22 वर्षीय जेबा के रूप में हुई है, जिसकी सात महीने पूर्व ही समीर नामक युवक से शादी हुई थी।

सोमवार को जब काफी समय से जेबा का कुछ अता-पता नहीं चला, तो परिजन उसकी तलाश में मंगलौर पहुँचे। जब उन्होंने मकान का दरवाजा खोला, तो भीतर जेबा का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए।

मृतका की बहन का आरोप है कि जेबा को शादी के बाद से ही दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले ही जेबा से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद से संपर्क नहीं हो सका। आशंका के आधार पर वे जब पहुंचे, तो दिल दहलाने वाला मंजर सामने आया।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है। वहीं, एसपी देहात शेखर सुयाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहराई से जांच के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, मृतका का पति समीर फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।

सम्बंधित खबरें