
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात जुआ खेलते सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बंद पड़ी फैक्ट्री के खंडहर को अड्डा बनाकर यह लोग ताश पर दांव लगा रहे थे। मौके से पुलिस ने 59 हजार रुपये नगद और ताश की गड्डी बरामद की।

जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान ब्रह्मपुरी स्थित केटीसी बिल्डिंग के पास खंडहरनुमा फैक्ट्री में हलचल देख टीम ने दबिश दी। पुलिस को अंदर सात लोग जुआ खेलते मिले, जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ये हैं पकड़े गए जुआरी……
पुलिस के अनुसार आरोपितों की पहचान राजन पुत्र अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर, विजय पुत्र सेवाराम निवासी तिलफरा (सहारनपुर), आकाश पुत्र स्व. प्रेमचंद निवासी वाल्मीकि बस्ती रामधाम कॉलोनी, टीकम पुत्र यशपाल निवासी उकराऊ (सहारनपुर),
आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सत्तार निवासी गढ़ मीरपुर, शुभम पुत्र कंवर सिंह निवासी गदरजुड़ा (मंगलौर) और विपिन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी रावली महदूद के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 487/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम……
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, विवेक यादव, संजय तोमर, कांस्टेबल अनिल कंडारी, सुनील कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहे।
