“राहुल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, पंचायत चुनाव प्रभावित करने को हुई हत्या, पुलिस ने उठाया पर्दा, दो गिरफ्तार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुद्रपुर:
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 से पहले ऊधमसिंहनगर पुलि स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर थाना कुंडा पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र से जुड़े एक संगठित षड्यंत्र का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि करनपुर कॉलोनी निवासी राहुल कुमार की हत्या चुनावी लाभ के लिए सुनियोजित तरीके से की गई। राहुल को नशा मुक्ति केंद्र में जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतारा गया और मामले को सामान्य मृत्यु का रूप देने की कोशिश की गई।

पुलिस ने जब केंद्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें 19 जुलाई की सुबह 6:32 बजे कैमरे बंद और 7:18 बजे दोबारा चालू होते पाए गए, जबकि केंद्र में डबल इन्वर्टर और जनरेटर की सुविधा मौजूद थी। इससे साफ हो गया कि तकनीकी साजिश रची गई थी। DVR और अन्य फुटेज से पता चला कि सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर, बलविन्दर सिंह चन्देल और सतनाम सिंह उर्फ सत्ता (जो अभी फरार है) ने राहुल को केंद्र से पन्नू फार्म की ओर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बलविन्दर और सुखविन्दर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सतनाम की तलाश में विशेष पुलिस टीम लगाई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में बलविन्दर सिंह चन्देल पुत्र स्व. वीर सिंह, निवासी कैनाल कॉलोनी, कोसी रोड, कोतवाली रामनगर, नैनीताल और सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र स्व. कुन्दन सिंह, निवासी ग्राम भरतपुर, कैलामोड़, भुल्लर फार्म, थाना कुंडा शामिल हैं। फरार सतनाम सिंह उर्फ सत्ता, सुखविन्दर का भाई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सुखविन्दर और सतनाम के खिलाफ ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और खीरी सहित विभिन्न जिलों में हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट जैसे 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 395, 397, 307 समेत गैंगस्टर एक्ट की धाराएं भी लग चुकी हैं।

मौजूदा मामले में पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(2) के तहत कार्रवाई की है और मामला धारा 103(1), 61(2) BNS बनाम सुखविन्दर सिंह आदि में दर्ज किया गया है। आगे की विवेचना जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह साजिश पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के इरादे से रची गई थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान जारी रहेगा और ऐसे षड्यंत्रकारी तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सम्बंधित खबरें