
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। जिले में नशे की जड़ें काटने के लिए पुलिस लगातार अभियान तेज किए हुए है।
इसी कड़ी में सिडकुल पुलिस ने रायवाला क्षेत्र के नामचीन हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल को 61.73 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। आरोपी लंबे समय से देहरादून–हरिद्वार रूट पर मादक पदार्थों की सप्लाई में सक्रिय था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, स्मैक, चरस, नशीली दवाइयों व इंजेक्शन आदि की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सिडकुल कोतवाली को गश्त, चेकिंग और खुफिया निगरानी बढ़ाने के आदेश मिले थे।

निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने आईएमसी चौक सिडकुल में घेराबंदी कर आरोपी सोनू पाल को 61.73 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी सोनू पाल सावेज, निवासी वैदिक नगर रायवाला (वर्तमान पता—करनाल, हरियाणा), पर रायवाला, कोतवाली नगर देहरादून, कनखल और सिडकुल थानों में एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपी का व्यापक आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
बरामदगी…..
61.73 ग्राम अवैध स्मैक
इलेक्ट्रॉनिक तराजू
पुलिस टीम…..
नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष सिडकुल
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
चौकी प्रभारी कोर्ट शैलेंद्र ममगई
कांस्टेबल मनीष कुमार
कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान










