
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के कारोबार पर सख्ती करते हुए सिडकुल थाना पुलिस ने एक युवक को चेकिंग के दौरान 9.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस लगातार चेकिंग और गश्त कर रही है। इसी क्रम में देर रात उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममगाईं पुलिस टीम के साथ काला गेट इलाके में गश्त पर थे। तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुबोध पाल (25 वर्ष) निवासी सहारनपुर, हाल निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 9.80 ग्राम स्मैक और 70 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद माल को सील कर कब्जे में ले लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक बहादराबाद क्षेत्र से एक युवक से खरीदी थी। हालांकि सप्लायर के बारे में वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
