लव मैरिज का खौफनाक अंत: पति ने क्यों मारा पत्नी और सास को, पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

K.D.

हरिद्वार के रानीपुर में पति राजीव अरोड़ा ने अपनी पत्नी सुनीता अरोड़ा और सास शकुंतला अरोड़ा की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार दी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर राजीव अरोड़ा ने ये कदम क्यों उठाया और आखिर क्या वजह थी कि राजीव अरोड़ा ने खुद को भी गोली मार दी।

प्रेम विवाह किया था
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि राजीव अरोड़ा मूलरूप से आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले हैं और वर्तमान में अपनी पत्नी सुनीता और सास शकुंतला के साथ दिल्ली के सिद्धार्थ नगर में रह रहे थे। रविवार को ही वो हरिद्वार पहुंचे थे। यहां टिहरी विस्थाापित कॉलोनी में उनकी सास का घर था।

क्या गृह क्लेश रहा कारण
एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोबाल ने बताया कि राजीव अरोड़ा की एक बेटी स्कॉटलैंड में रहती है। हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल गृह क्लेष के कारणों से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि राजीव दिल्ली में हल्दीराम कंपनी में काम करते थे। लेकिन इतना बड़ा हादसा होने के क्या कारण हैं इसकी तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें