
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी करतूतों का भंडाफोड़ कर दिया है। आरोपितों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 1.80 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने टीम को शाबाशी दी।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि जुलाई में मेट्रो अस्पताल के पास सत्यपाल नामक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच एडिशनल उपनिरीक्षक संजय चौहान को सौंपी गई थी। पुलिस की पकड़ में आरोपित तब आए जब 11 सितंबर को गश्त के दौरान आईएमसी चौक पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक (UK08BC-8203) पर सवार दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से छह मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि मोबाइल सिडकुल क्षेत्र से छीने गए थे। बरामद मोबाइलों में एक वही फोन भी शामिल है, जो जुलाई में छिना गया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रियांशु पुत्र निर्मल निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल और प्रवेश पुत्र पूर्णचंद्र निवासी पदार पदार्था थाना पथरी हैं। बरामदगी में एक वीवो मोबाइल, एक एप्पल गोल्डन, दो सैमसंग (ग्रे व नीला), एक मोटोरोला आसमानी, एक सैमसंग लाइट ग्रीन व बाइक (UK08BC-8203) शामिल है। कार्रवाई में एएसआई संजय चौहान, कांस्टेबल सुनील तोमर और कांस्टेबल रिपेंद्र कैंतुरा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
