
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सक्रिय एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) व ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 102.33 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान अशरफ निवासी बुड्ढाहेड़ी, थाना पथरी के रूप में हुई है।

अशरफ से पूछताछ में पता चला कि वह यह स्मैक कासमपुर निवासी फिरोज और जैनपुर निवासी इखलाक से लेकर आया था और इसकी डिलीवरी ज्वालापुर के एक कबाड़ी को देनी थी। हालांकि, वह कबाड़ी का नाम नहीं जानता, उसे सिर्फ उसकी पहचान कबाड़ी के रूप में थी। फिलहाल, पुलिस अब फिरोज, इखलाक और उस कबाड़ी की तलाश में जुट गई है।

कैसे हुआ खुलासा…..
मुखबिर से मिली सूचना पर एएनटीएफ के उपनिरीक्षक रंजीत तोमर ने टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में दबिश दी और अशरफ को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 102.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

मुकदमा दर्ज, जेल भेजा गया….
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

टीम में रहे ये सदस्य….
इस कार्रवाई में एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक रंजीत तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील व मुकेश, कांस्टेबल सतेन्द्र, चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल रोहित व मनोज डोभाल शामिल रहे।

जनता से अपील….
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की नशा संबंधित संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत 112 या नजदीकी थाना/चौकी को सूचित करें। “आपकी सतर्कता किसी की जिंदगी बचा सकती है।”