
K.D.
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने मातहत पुलिस अफसरों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कडे निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कहा कि महिला हेल्प लाइन का मजबूत किया जाए और अपराधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
क्या—क्या दिए निर्देश
लम्बित अभियोगों के सफल अनावरण एव अभियोगों से सम्बन्धित सम्पति की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु निर्देशित गया ।
थानों में लम्बित मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं मा0 न्यायालय से निर्णित लम्बित मालों के नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
मा0 न्यायालय से प्राप्त होने वाली आदेशिकाओं को शत प्रतिशत तामील कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
मा0 न्यायालय में विचाराधीन लम्बित वादो के निस्तारण के सम्बन्ध में केश आफीसर नियुक्त कर अधिक समय से अनावश्यक लम्बित वादो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
थानों पर स्थापित महिला हैल्प डैस्क को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये ।
थानों में नियुक्त महिला एवं पुरुष कर्मियों की रोटेशन वाईज ट्रेन एस्कोर्ट ड्यूटी लगायी जाय।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाये जाने हेतु गुमशुदा बच्चों की बरामदगी कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ट्रेन कोच अटेण्डेन्ट व पैन्ट्री कार कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन हेतू निर्देशित किया गया।
आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सीमावर्ती राज्यों के आरपीएफ व जीआरपी से बार्डर मीटिंग के आयोजन की कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया ।
आदतन/ पेशेवर अपराधियों की नियमानुसार हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया ।
इनामी/मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अपराधियों की सम्पति अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
कर्मचारियों के कल्याणार्थ आवश्यक उपकरणों का आंकलन कर मांग पत्र प्रेषित किया जाये।
प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी लगाए जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त अपराध गोष्ठी में निम्न अधिकारीगण से उपस्थित रहे–
1- श्री बिपेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाईन ।
2- श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून ।
3- श्री अनुज सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार ।
4- श्री नरेश कोहली, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम ।
5- श्री संजय शर्मा, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ।
6- समस्त शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय जीआरपी उत्तराखण्ड ।