“नशे के सौदागरों पर अब आरपार की तैयारी: एसएसपी ने दी चेतावनी — सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, नेटवर्क ध्वस्त हो, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एनडीपीएस मामलों की विवेचना में ढिलाई बरतने वाले पुलिस अधिकारियों की कड़ी क्लास ली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा — “सिर्फ तस्करों को पकड़ना काफी नहीं, अब जड़ पर प्रहार जरूरी है।”

बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों की जांच कर रहे विवेचक शामिल हुए। एसएसपी ने दो टूक कहा कि हर मामले में यह सुनिश्चित किया जाए कि तस्करी की सप्लाई चेन कहां से शुरू हो रही है, और कहां तक फैल रही है। नेटवर्क के हर सिरों को काटा जाए।

एएनटीएफ को टारगेट बेस्ड टास्क…..
एसएसपी ने नशा विरोधी विशेष बल (एएनटीएफ) को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह सभी थाना प्रभारियों से मिलकर इलाकेवार खुफिया जानकारी इकट्ठा करें और लक्षित कार्रवाई करें। अब हर नशा कारोबारी पर सख्त और सीधी कार्रवाई होगी।

हिस्ट्रीशीटरों की खैर नहीं, अवैध संपत्ति होगी जब्त…..
बैठक में नशा कारोबार में शामिल अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने और उनके द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिए गए। एसएसपी ने कहा, “तस्करी से कमाए पैसे की रीढ़ तोड़े बिना इस नेटवर्क का खात्मा नहीं हो सकता।”

कार्रवाई होगी दीर्घकालिक और प्रभावशाली….
प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि अब एनडीपीएस मामलों में सिर्फ खानापूरी नहीं चलेगी। हर केस की तह में जाकर नतीजों तक पहुंचने वाली कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने हर अधिकारी से व्यक्तिगत जवाबदेही की अपेक्षा भी जताई।

सम्बंधित खबरें