
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: स्टार हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के चचेरे भाई राजबीर सिंह से कार लेकर न लौटाने और धमकी देने का मामला सामने आया है।

आरोप है कि जान-पहचान का एक व्यक्ति दो दिन के लिए लग्जरी गाड़ी ले गया और जब वापस मांगी गई तो राइफल लहराकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजबीर सिंह के मुताबिक, साल 2024 में उन्होंने अपने पैसे लौटाने के लिए होतिलाल नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था। होतिलाल ने बताया कि उसका भाई केके चौधरी रकम अदा करेगा।

अगले दिन केके चौधरी उनके घर आया और ₹9 लाख खाते में ट्रांसफर कर दिए। होतिलाल ने भरोसा दिलाया कि वह बाद में अपने भाई को पैसे लौटा देगा और राजबीर से कहा कि वह अपनी रकम में से यह पैसा समायोजित कर लें।

उसी शाम होतिलाल और केके चौधरी फिर पहुंचे और दो दिन के लिए गाड़ी मांग ली। राजबीर ने भरोसे में आकर चाबी दे दी, लेकिन फिर गाड़ी वापस नहीं मिली।

9 जुलाई को राजबीर को पता चला कि केके चौधरी सलेमपुर में है। हरिद्वार जाते समय सिडकुल क्षेत्र में उनकी मुलाकात हो गई। जब राजबीर ने गाड़ी लौटाने को कहा, तो केके चौधरी ने राइफल निकालकर हवा में लहराई और धमकी दी— “गाड़ी भूल जाओ, ज्यादा पीछा किया तो जान से जाओगे।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में फायरिंग की घटना भी हुई थी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।