“पथरी पुलिस का डबल अटैक: दो तस्कर सलाखों के पीछे, लाखों की चरस–स्मैक बरामद, नशे के जाल में बड़े चेहरे भी जल्द होंगे बेनकाब..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
“नशा मुक्त देवभूमि–2025” अभियान के तहत पथरी पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी सफलताएं हासिल कीं। पुलिस ने चरस और स्मैक की तस्करी में लिप्त दो युवकों को दबोचकर लाखों की खेप बरामद कर ली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चरस की सप्लाई मुजफ्फरनगर (पुरकाजी) जानी थी, जबकि स्मैक की खपत हरिद्वार के स्थानीय युवाओं को निशाना बनाकर की जानी थी।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर चलाए गए अभियान में सीओ लक्सर नताशा सिंह और थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल की टीम ने पहली कार्रवाई में धनपुरा निवासी पप्पू पुत्र सिमरू को पकड़ा। उसकी स्कूटी से 01 किलो 115 ग्राम अवैध चरस मिली, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पिछले कई महीनों से चरस की छोटी-छोटी खेप इकट्ठा कर बड़ी डील करने की फिराक में था।

दूसरे ऑपरेशन में घिस्सुपुरा मार्ग से बैरागी कैंप, कनखल निवासी सुमित पुत्र मदनपाल सिंह तालियान को 13.58 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

कार्रवाई में फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल, उपनिरीक्षक अजय कुमार, अ.उ.नि. मुकेश राणा, कानि. राकेश नेगी, कानि. मुकेश चौहान, कानि. सुखबिंदर सिंह, कानि. नारायण सिंह व एचजी अनुज कुमार शामिल रहे।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि – “नशे के नेटवर्क की हर कड़ी पर निगरानी है, जल्द ही बड़े चेहरे भी कानून के शिकंजे में होंगे। देवभूमि को नशे के जहर से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा।”

Ad

सम्बंधित खबरें