
वासू राजपूत।
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर का महिला एक्ट्रेस उर्मिला सनावर उर्फ उर्मिला सुरेश राठौर के साथ नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर उर्मिला के साथ नजर आ रहे हैं। उर्मिला सनावर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर अपना नाम भी बदल दिया है और विधायक सुरेश राठौर के साथ कई रील भी बनाई हैं। वहीं भाजपा की ज्वालापुर टीम ने उर्मिला पर हल्ला बोल दिया है। विधायक सुरेश राठौर के समर्थन में उर्मिला पर तीखा हल्ला बोला गया है। इससे साफ हो गया है कि पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर उर्मिला के संग वीडियो से असहज हो चुके हैं।
क्या संबंध है सुरेश राठौर का उर्मिला के साथ
वहीं अब सब ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर पहले से शादीशुदा सुरेश राठौर के साथ उर्मिला सनावर के फोटो वीडियो क्यों वायरल हो रहे हैं और क्यों उर्मिला सनावर ने अपने नाम के पीछे उर्मिला सुरेश राठौर लिख लिया है। यही नहीं क्या सुरेश राठौर ने आलीशान होटलों और यहां—वहां उर्मिला के साथ समय बिताया है। और क्या कारण था कि सुरेश राठौर उर्मिला के साथ गाने गाते और यहां वहां घूमते नजर आ रहे हैं। हालांकि सुरेश राठौर की ओर से अभी तक इस मामले में सफाई नहीं आई है। लेकिन जितनी देरी सुरेश राठौर की ओर से हो रही है, उनके खिलाफ प्रचार तेज हो जाता रहा है।
भाजपा ज्वालापुर टीम ने बोला उर्मिला राठौर पर हल्ला
वहीं भाजपा ज्वालापुर विधानसभा टीम ने उर्मिला सुरेश राठौर पर हल्ला बोला है। असल में उर्मिला ने फेसबुक पर विधायक जी के साथ रील शेयर की है और लिखा है कि आलवेज लव यू सुरेश राठौर। इसके बाद भाजपा ज्वालापुर विधानसभा टीम ने उर्मिला राठौर पर बहुत ही तीखा कमेंट लिखा है और चरित्र पर सवाल उठाए हैं। लिहाजा पूरा मामला अब पेचीदा हो गया है। वहीं हमने उर्मिला सुरेश राठौर से बात करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।