
जनघोष-ब्यूरो:-
उत्तराखंड: उधमसिंह’नगर में कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गल्ला मंडी रुद्रपुर में व्यापारी पिता-पुत्र की दोहरे हत्याकांड में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सन्नी मांगड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही जिलेभर में चलाए जा रहे वारंटियों के खिलाफ अभियान में अब तक 15 से अधिक वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गल्ला मंडी हत्याकांड: दुकान कब्जे की रंजिश में दोहरी हत्या….
रुद्रपुर स्थित गल्ला मंडी में एक दुकान के कब्जे को लेकर व्यापारी पिता-पुत्र की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस संगीन वारदात में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक गुरप्रताप उर्फ सन्नी मांगड़ पुत्र सुखबीर सिंह निवासी पैगम्बरपुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर (उ.प्र.) घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने पहले ही इस मामले में 5 सगे भाइयों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि सन्नी मांगड़ और विशाल हुड़िया फरार थे।

बुधवार को रुद्रपुर कोतवाली व SOG की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि सन्नी मांगड़ बिलासपुर स्थित विशारतनगर गुरुद्वारे के पास छिपा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। SSP मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सन्नी मांगड़ इससे पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में जेल जा चुका है।

जिलेभर में वारंटियों के खिलाफ अभियान, अपराधियों में दहशत….
SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटों की तामील कराते हुए लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली काशीपुर पुलिस ने अजयपाल (NDPS एक्ट) अतीक अहमद (धारा 138 NI एक्ट) प्रसाद (धारा 138 NI एक्ट) मुनेश कुमार (धारा 138 NI एक्ट) सतनाम सिंह (धारा 138 NI एक्ट) राजबहादुर (धारा 420 IPC) अवतार सिंह (धारा 138 NI एक्ट) सचिन (धारा 323/504/506 IPC) सजनी (धारा 323/504/506 IPC) अनिता (धारा 323/504/506 IPC)

थाना केलाखेड़ा ने गौरव पुत्र विनोद (धारा 323/504/506 IPC) थाना पुलभट्टा पुलिस ने विपिन कुमार (धारा 420, 467, 468, 506 IPC) कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने वीरेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह (धारा 60 आबकारी अधिनियम) व थाना कुण्डा पुलिस ने निपेंद्र सिंह (धारा 138 NI ACT) में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

अपराधियों पर पुलिस की सख्ती जारी…..
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आमजन में सुरक्षा की भावना और विश्वास बढ़ा है। SSP मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून का राज हर हाल में स्थापित किया जाएगा।